एसबीआई क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर - SBI

एसबीआई  क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर

कभी - न - कभी आपको भी क्रेडिट कार्ड में प्रॉब्लम आई होगी | नहीं आई है, तो आ सकती है , आगे | इसी सब मुशीबतो से बचने के लिए आप क्या करते हो पता है , नहीं ना मैं दीपक मीणा एसबीआई क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ | आप अपने खाते से जुड़ीं ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर कैसे अपडेट कर सकते हो उसकी भी जानकारी स्टेप बाई स्टेप बताने वाला हूँ | आपको एसबीआई क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर से जुडी सभी जानकारी आपको आसान भाषा के अंदर मिलने वाली हैं | तो अब आगे देखते हैं |

एसबीआई  क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर - SBI



एसबीआई  क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर

    एसबीआई कार्ड खाते से जुड़े ईमेल और मोबाइल नंबर को कैसे बदले |

    आपको ये सभी बदलाव करने के लिए sbicard.com/quickcontact पर जाना होगा | आप इसे गूगल में सर्च कर सकते हो , फिर आपके सामने यह इन्टर फेस खुलेगा | यहाँ आपको तीन स्टेप दिखेंगे :-
    • प्रथम स्टेप :- कार्ड डिटेल
    • द्वितय स्टेप :- ऑथेंटिकेट OTP
    • तृतीय स्टेप :- अपडेट मोबाइल / ईमेल
    एसबीआई  क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर


    प्रथम चरण में आपको क्रेडिट कार्ड की जानकारी भरनी हैं | जैसे :- कार्ड नंबर ,डेट ऑफ़ बिरथ और कैप्सा भर के प्रोसीड करे | आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा | उसे डाले और फिर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी बदल सकते है |

    एसबीआई कार्ड अकाउंट

    आप अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड अकाउंट तक पहुंचना चाहते होतो | आपके पास यूजरनाम और पासवर्ड होना चाहिए | तब ही आप लॉगिन कर सकते हो आप यहाँ पर तीन तरीके से लॉगिन कर सकते हो |
    • रिजिस्टरड मोबाइल नंबर से
    • यूजर आईडी से
    • कार्ड डिटेल्स से
    इसके साथ ही आपको अन्य सुविधा भी मिलती है |
    • फॉरगॉट यूजर आईडी / पासवर्ड
    • फर्स्ट टाइम उपयोग करता / न्यू रजिस्टर
    • यूजर आईडी लॉक्ड
    एसबीआई  क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर


    एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फायदे

    हम ऐसे देखने जाए तो यहाँ पर एसबीआई क्रेडिट कार्ड या अन्य क्रेडिट कार्ड का उपयोग करना सही भी हैं , क्युकी यह मुशीबत में साथ खड़े रहते है | जैसे कही अचानक से काम पढ़ गया वो भी अधिक पैसो का जब आप क्या करेंगे आपके पास पैसे नहीं है , तो आप आपके पास जो क्रेडिट कार्ड हैं | उसका उपयोग कर सकते हो | इसका उपयोग आप ऑनलाइन खरीदारी में भी कर सकते हो | और तो और आप जहाँ चाहे वहा उपयोग कर सकते हो | ध्यान रहे क्रेडिट कार्ड से जो पैसे आप खर्च कर रहे हो वह बैंक को वापस देना होगा | वह बैंक का पैसा हैं |
    एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फायदे

    एसबीआई  क्रेडिट कार्ड के नुकसान 

    आप क्रेडिट कार्ड बिल समय पर नहीं देते होतो आप पर बहुत बड़ी मुशीबत आ सकती है | यहाँ तक की आत्म हत्या ये मैं नहीं बता रहा हूँ | ऐसा बहुत लोगो ने किया भी है | इस लिए आपको सावधान कर रहा हूँ | आप समय से बिल भर देते हैं तो कोई दिकत की बात नहीं हैं | 

    क्रेडिट कार्ड सुरक्षा

    आपके पास क्रेडिट कार्ड हो या अन्य भी कार्ड हो सुरक्षा जरुरी हैं | क्रेडिट कार्ड पर कुछ नंबर होते हैं , ध्यान रखना बहुत जरुरी हैं परCVV नंबर और कार्ड की अंतिम तारिक या इस कार्ड की पूरा होने की दिनाँक होती है ,और उस कार्ड पर चार -चार के जोड़े में चार संख्या होती हैं | और इस पर 16 अंक होते हैं | हम संख्या भी कह सकते है | उस पर आपका नाम और बैंक का नाम होता हैं | मैं आपको सही से बताओ तो इस कार्ड पर जितना भी नंबर है | वो किसी के साथ शेयर नहीं करे | इसे आपके अकाउंट में जितने पैसे होंगे वह गायब हो सकते हैं | इसके साथ ही और आप पैसो के भीना हो सकते हो | मैं आपको बताना भूल गया हु की आप वन टाइम पासवर्ड भी किसी के साथ शेयर ना करे | इससे भी आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है |
    एसबीआई  क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर

    अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे :- SBI Security

    निष्कर्ष

    आपने जाना की एसबीआई क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर के बारे में और इससे जुड़ीं जानकारी भी जानी हैं | क्रेडिट कार्ड को कैसे सुरक्षी रखना हैं | इसके बारे में भी अच्छे से समझा हैं | की क्रेडिट कार्ड क्या होता हैं | और आपको इसकी विस्तार से जानकारी मिली होगी | मैंने भी कोशिश की की आपको पूरी जानकरी दे सकू |

    प्रश्न / उत्तर

    प्रश्न 1. एसबीआई  कस्टमर केयर नंबर क्या हैं ?

    उत्तर:- एसबीआई  कस्टमर केयर नंबर इस लिए दिया जाता है | क्यूकी आप उस नंबर पर कॉल कर मदत ले सकते हो | कस्टमर केयर नंबर - 1860 500 1290 कॉल करे | 

    प्रश्न 2. 1800112211 नंबर क्या हैं ?

    उत्तर:- ये नंबर किसी भी सीज के लिए है | शिकायत करने के लिए हाँ ध्यान रखे एसबीआई बैंक और उससे जुडी सेवाओं के लिए हैं | 

    प्रश्न 3. अकाउंट बैलेंस देखने या  एसबीआई बैंक डिटेल देखने   के लिए किस नंबर का उपयोग करे ?

    उत्तर:- आप इस से जुडी जानकारी पाने के लिए 8422845512 नंबर का उपयोग कर सकते है | आप इस नंबर पर मिसकॉल  करे और आपके मोबाइल पर अकाउंट की जानकारी आ जायेगी | 

    प्रश्न 4. क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंन्ट कैसे देखे ?

    उत्तर:- आप क्रेडिट कार्ड पॉइंट देखना चाहते है तो 8422845514 पर मिसकॉल कर सकते है | आपको जानकारी मिल जायेगी | 

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ