एसबीआई क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर
कभी - न - कभी आपको भी क्रेडिट कार्ड में प्रॉब्लम आई होगी | नहीं आई है, तो आ सकती है , आगे | इसी सब मुशीबतो से बचने के लिए आप क्या करते हो पता है , नहीं ना मैं दीपक मीणा एसबीआई क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ | आप अपने खाते से जुड़ीं ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर कैसे अपडेट कर सकते हो उसकी भी जानकारी स्टेप बाई स्टेप बताने वाला हूँ | आपको एसबीआई क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर से जुडी सभी जानकारी आपको आसान भाषा के अंदर मिलने वाली हैं | तो अब आगे देखते हैं |एसबीआई कार्ड खाते से जुड़े ईमेल और मोबाइल नंबर को कैसे बदले |
आपको ये सभी बदलाव करने के लिए sbicard.com/quickcontact पर जाना होगा | आप इसे गूगल में सर्च कर सकते हो , फिर आपके सामने यह इन्टर फेस खुलेगा | यहाँ आपको तीन स्टेप दिखेंगे :-- प्रथम स्टेप :- कार्ड डिटेल
- द्वितय स्टेप :- ऑथेंटिकेट OTP
- तृतीय स्टेप :- अपडेट मोबाइल / ईमेल
एसबीआई कार्ड अकाउंट
आप अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड अकाउंट तक पहुंचना चाहते होतो | आपके पास यूजरनाम और पासवर्ड होना चाहिए | तब ही आप लॉगिन कर सकते हो आप यहाँ पर तीन तरीके से लॉगिन कर सकते हो |- रिजिस्टरड मोबाइल नंबर से
- यूजर आईडी से
- कार्ड डिटेल्स से
- फॉरगॉट यूजर आईडी / पासवर्ड
- फर्स्ट टाइम उपयोग करता / न्यू रजिस्टर
- यूजर आईडी लॉक्ड
एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फायदे
हम ऐसे देखने जाए तो यहाँ पर एसबीआई क्रेडिट कार्ड या अन्य क्रेडिट कार्ड का उपयोग करना सही भी हैं , क्युकी यह मुशीबत में साथ खड़े रहते है | जैसे कही अचानक से काम पढ़ गया वो भी अधिक पैसो का जब आप क्या करेंगे आपके पास पैसे नहीं है , तो आप आपके पास जो क्रेडिट कार्ड हैं | उसका उपयोग कर सकते हो | इसका उपयोग आप ऑनलाइन खरीदारी में भी कर सकते हो | और तो और आप जहाँ चाहे वहा उपयोग कर सकते हो | ध्यान रहे क्रेडिट कार्ड से जो पैसे आप खर्च कर रहे हो वह बैंक को वापस देना होगा | वह बैंक का पैसा हैं |एसबीआई क्रेडिट कार्ड के नुकसान
आप क्रेडिट कार्ड बिल समय पर नहीं देते होतो आप पर बहुत बड़ी मुशीबत आ सकती है | यहाँ तक की आत्म हत्या ये मैं नहीं बता रहा हूँ | ऐसा बहुत लोगो ने किया भी है | इस लिए आपको सावधान कर रहा हूँ | आप समय से बिल भर देते हैं तो कोई दिकत की बात नहीं हैं |
क्रेडिट कार्ड सुरक्षा
आपके पास क्रेडिट कार्ड हो या अन्य भी कार्ड हो सुरक्षा जरुरी हैं | क्रेडिट कार्ड पर कुछ नंबर होते हैं , ध्यान रखना बहुत जरुरी हैं परCVV नंबर और कार्ड की अंतिम तारिक या इस कार्ड की पूरा होने की दिनाँक होती है ,और उस कार्ड पर चार -चार के जोड़े में चार संख्या होती हैं | और इस पर 16 अंक होते हैं | हम संख्या भी कह सकते है | उस पर आपका नाम और बैंक का नाम होता हैं | मैं आपको सही से बताओ तो इस कार्ड पर जितना भी नंबर है | वो किसी के साथ शेयर नहीं करे | इसे आपके अकाउंट में जितने पैसे होंगे वह गायब हो सकते हैं | इसके साथ ही और आप पैसो के भीना हो सकते हो | मैं आपको बताना भूल गया हु की आप वन टाइम पासवर्ड भी किसी के साथ शेयर ना करे | इससे भी आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है |अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे :- SBI Security
निष्कर्ष
आपने जाना की एसबीआई क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर के बारे में और इससे जुड़ीं जानकारी भी जानी हैं | क्रेडिट कार्ड को कैसे सुरक्षी रखना हैं | इसके बारे में भी अच्छे से समझा हैं | की क्रेडिट कार्ड क्या होता हैं | और आपको इसकी विस्तार से जानकारी मिली होगी | मैंने भी कोशिश की की आपको पूरी जानकरी दे सकू |प्रश्न / उत्तर
प्रश्न 1. एसबीआई कस्टमर केयर नंबर क्या हैं ?
उत्तर:- एसबीआई कस्टमर केयर नंबर इस लिए दिया जाता है | क्यूकी आप उस नंबर पर कॉल कर मदत ले सकते हो | कस्टमर केयर नंबर - 1860 500 1290 कॉल करे |
प्रश्न 2. 1800112211 नंबर क्या हैं ?
उत्तर:- ये नंबर किसी भी सीज के लिए है | शिकायत करने के लिए हाँ ध्यान रखे एसबीआई बैंक और उससे जुडी सेवाओं के लिए हैं |
प्रश्न 3. अकाउंट बैलेंस देखने या एसबीआई बैंक डिटेल देखने के लिए किस नंबर का उपयोग करे ?
उत्तर:- आप इस से जुडी जानकारी पाने के लिए 8422845512 नंबर का उपयोग कर सकते है | आप इस नंबर पर मिसकॉल करे और आपके मोबाइल पर अकाउंट की जानकारी आ जायेगी |
प्रश्न 4. क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंन्ट कैसे देखे ?
उत्तर:- आप क्रेडिट कार्ड पॉइंट देखना चाहते है तो 8422845514 पर मिसकॉल कर सकते है | आपको जानकारी मिल जायेगी |
0 टिप्पणियाँ