निवेश क्या है | निवेश की परिभाषा | निवेश के प्रकार |

Your Finance Planet
0

निवेश क्या है ?( What is investment? )

निवेश हैं ! यह समझने के लिए आपको इस पैराग्राफ पढ़ना होगा | मैं निवेश आसान -सी भाषा में समझाऊंगा | आपको आसानी से समझ में आ जाये , " जब शेयर मार्किट अंदर किसी कंपनी के शेयर लेते है , और उन शेयरों को हमारे डिमेंट अकाउंट में एक साल - से - पाँच साल तक रखते हैं | हमने वहाँ पर कुछ रुपयों में शेयर ख़रीदे और अब हम उस इंतज़ार में रहते हैं की कुछ समय बाद हमें रुपये अधिक मिलेंगे | मतलब समझे तो हमने उस कंपनी को मदत की आगे बढ़ने के लिए कंपनी कुछ अच्छा करती करती हैं तो हमें फायदा होगा | इसे ही निवेश कहते हैं | "स्टॉक मार्किट के अंदर " और समझते हैं - 

निवेश क्या है |  निवेश की परिभाषा | निवेश के प्रकार |
किसी कंपनी के शेयर खरीदकर एक से पॉँच साल या उससे अधिक समय तक हमारे पास शेयर को रखना निवेश कहलाता हैं | " इस जगह हम ब्याज का इंतजार करते हैं | इस शेयर का भाव बढ़ेगा तो फायदा होगा | फिर शेयर बेचकर हम हमारे रुपये ले लेते हैं और उस पर मिला ब्याज भी, इस प्रकार के जो कार्य देखने को मिलते हैं यही निवेश हैं |

हम निवेश क्यू करते हैं ? ( Why do we invest )
हम निवेश इस लिए करते हैं ,की कंपनी के शेयर का भाव बढ़ेगा तो हमें फायदा होगा इसी लिए हम निवेश करते हैं |

    निवेश की परिभाषा ( Definition of investment )

    अपनी सम्पति को किसी निश्चित समय के लिए बैंक अकाउंट या स्टॉक मार्किट या अन्य जगह देना की इस उम्मीद से की आने वाले समय में एक अच्छा लाभ कमाकर देगी | यही निवेश की परिभाषा हैं |

    निवेश का इंगलिश अर्थ ( English meaning of investment )

    आज हर कोई निवेश करना चाहता हैं , परन्तु कोई निवेश बारे में सीखना नहीं चाहता हैं | कोई नहीं परन्तु आपको निवेश का इंग्लिश अर्थ जरूर पता होना चाहिए |" हम निवेश को इंग्लिश में investment कहते हैं |

    निवेश करने के लाभ ( Benefits of investing )

    आज के युग में निवेश करना अनिवार्य हैं | यह निवेश आने वाले समय के लिए बहुत जरुरी हैं | एक व्यक्ति को निवेश करने के कही सारे लाभ हो सकते हैं | जब कोई व्यक्ति एक कंपनी में निवेश करता हैं तो उसे कंपनी के शेयर की कीमत बढ़ने पर लाभ होगा | मान लो की किसी व्यक्ति एक कंपनी के प्रत्येक शेयर को 100 रुपये में ख़रीदा , उसने कुल 1000 शेयर लिए तो उसने यहाँ कुल राशि एक लाख लगाई | दो साल बाद प्रत्येक शेयर का मूल्य 200 रुपये हो जाता हैं | तो अब उस व्यक्ति को यहाँ एक लाख का लाभ होगा इसके साथ ही यहाँ चक्रवर्ती ब्याज भी मिलेगा | वह तो इसमें जोड़ा नहीं हैं | और - तो - और कंपनी शेयर धारक को डिविडेंट भी देती हैं | याद रखे सभी कंपनी डिविडेंट नहीं देती है कुछ ही कंपनी डिविडेंट देती हैं | निवेश कही प्रकार के होते होते हैं

    निवेश करने की हानि ( Disadvantages of investing )

    निवेश करने की हानि बहुत जोखिम भरी हो सकती है निवेश में कोई व्यक्ति अधिक मात्रा में हानि कर सकता है। यह हानि जब ही अधिक मात्रा में करेगा। जब उसके पास निवेश से जुड़ी कोई जानकारी नहीं होगी । निवेश करने से पहले जानकारी होना बहुत जरूरी है। हमने लाभ के अंदर एक उदाहरण से समझा था। अब उसी को हम वापस समझते हैं । एक व्यक्ति ने हजार शेयर लिए प्रत्येक का मूल्य ₹100 है । तो उसने कुल एक लाख रुपये लगाए। दो साल बाद उस शेयर का मूल्य शून्य रुपए हो गया तो आपको 2 साल बाद एक लाख की हानि हो जाएगी। वैसे कहीं मायने में सीधा यहां तक तो शेयर का मूल्य नहीं गिरेगा। परंतु यहां हम कुछ के भी नहीं सकते की आने वाले समय में क्या हो सकता है । चेतावनी - निवेश अपनी जोखिम पर करें। यह शैक्षिक से जोड़ा हुआ है न की राय।

    निवेश कैसे कार्य करता है | ( How investing works )

    निवेश कैसे कार्य करता है । इसको समझने के लिए हमें कुछ राशि निवेश करनी पड़ेगी । हमने किसी कंपनी के शेयरो में एक लाख रुपए लगाए, तो हमें वही राशि 2 साल बाद 3 लाख के आस - पास मिली तो हमें कुछ लाभ हुआ । यह राशि हमें ब्याज के साथ मिली है । " निवेश चक्रवर्ती ब्याज के ऊपर कार्यकर्ता है " आपने किसी भी कंपनी में कुछ धनराशि के शेयर खरीदे उस उम्मीद से कि हमें 5 साल बाद लाभ होगा । इसे ऐसे भी समझ सकते हैं हो "एक व्यक्ति कुछ धन राशि कंपनी को देता और वह धनराशि उस कंपनी में कार्य करेगी और धन काम कर देगी "ऐसे ही निवेश कार्यकर्ता है । सीधे तौर से कह तो निवेश ब्याज पर कार्य करता है। निवेश कहीं प्रकार के हो सकते हैं । तो ब्याज भी अलग-अलग मिलेगा।

    निवेश के प्रकार ( Types of investments )

    निवेश करने से पहले हमें यहां पता होना जरूरी है कि निवेश कहां करना है तो आप यहां देख सकते हो कि निवेश के कितने प्रकार हैं नीरज का
    1.इक्विटी इन्वेस्टमेंट ( Equity Investments )
    2.प्रत्यक्ष विदेशी निवेश ( foreign direct investment )
    3.वैकल्पिक निवेश ( Alternative Investments )
    4.अप्रत्यक्षित निवेश ( Indirect Investment )
    5.प्रत्यक्षिक निवेश ( Direct Investment )
    6.फिक्स्ड इनकम निवेश ( Fixed Income Investments )

    देखो निवेश के और भी कहीं प्रकार होते हैं परंतु अभी में आपको खास निवेश के प्रकार बता रहा हूं। जो ऊपर लिखे निवेश के प्रकार के बारे में हम विस्तार से समझने की कोशिश करते हैं ।

    1.इक्विटी निवेश ( Equity Investments )

    इक्विटी निवेश यहां एक खास प्रकार का निवेश है किसी कंपनी में निवेश करना ही इक्विटी निवेश कहलाता है । किसी भी कंपनी में आप निवेश करो जैसे टाटा रिलायंस जिओ आदि।

    2. प्रत्यक्ष निवेश ( Direct Investment )

    इक्विटी निवेश के बाद हम समझते हैं प्रत्यक्ष निवेश के बारे में आपको पता होना बहुत जरूरी है प्रत्यक्ष निवेश उसे कहते हैं जिसमें बॉन्ड, स्टॉक, रियल एस्टेट में निवेश करना ही प्रत्यक्ष निवेश कहलाता है

    3. वैकल्पिक निवेश ( Alternative Investments )

    वैकल्पिक निवेश के बारे में आपको पता होना बहुत जरूरी है। तो किसे कहते हैं जानते हैं वैकल्पिक निवेश में किसी वस्तु कला प्राचीन वस्तु और रियल एस्टेट जैसी संपत्तियों में निवेश करना ही वैकल्पिक निवेश कहलाता है ।

    4. अप्रत्यक्ष निवेश ( Indirect Investment )

    आपको अप्रत्यक्ष निवेश के बारे में भी जानकारी होना बहुत जरूरी है म्युचुअल फंड ईएलएसएस में निवेश करना ही अप्रत्यक्ष निवेश कहलाता है ।

    5. प्रत्यक्ष विदेशी निवेश ( foreign direct investment )

    प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के बारे में आपको जानकारी होना जरूरी है किसी दूसरे देश की कंपनी में निवेश करना ही प्रत्यक्ष विदेशी निवेश कहलाता है ।

    6. फिक्स्ड इनकम निवेश ( Fixed Income Investments )

    फिक्स्ड इनकम निवेश के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है । किसी सरकारी या निगमी  द्वारा जारी ऋण प्रतिभूमिय पर निवेश करना ही फिक्स्ड इनकम निवेश कहलाता है ।

    निवेश क्यों महत्वपूर्ण है ( Why investing is important )

    निवेश क्यों महत्वपूर्ण है। यह जानने के लिए आपको इस पैराग्राफ को ध्यान पूर्वक पढ़ना है। निवेश इस लिए जरूरी है क्योंकि हम फाइनेंशियल फ्री हो सके इसे और अच्छे से समझ समझते हैं। आपके पास एक लाख रुपया है और आप सोच रहे हो कि इन पैसों को कहां निवेश करू। आप फिर स्टॉक मार्केट में निवेश करने का सोचते हो और फिर वहां एक लाख रुपये आप स्टॉक मार्केट में निवेश कर देते हो यह सोचकर की आने वाले समय में इस शेयर का भाव बढ़ेगा ,और मुझे मुनाफा होगा। 5 साल बाद हमें अच्छा मुनाफा देखने को मिलता है । ब्याज सहित यह रुपये अब भविष्य के लिए काम आएंगे । ध्यान रहे निवेश कहीं प्रकार के होते हैं । आप रियल एस्टेट, बॉन्ड या सोने - चांदी में भी आप निवेश कर सकते हो। रियल एस्टेट में जोखिम बहुत कम होता हैं। यह की दिशाओं मे आपका रियल एस्टेट है उस पर निर्भर करता है । भाव ऊपर नीचे होता रहता है । सोना - चांदी एक अच्छा निवेश प्लान हो सकता है। सोने - चांदी का भाव आने वाले समय में बड़ेगा । न कि सस्ता इसे अपने पास रख सकते हो । हम निवेश इसलिए करते हैं कि आगे आने वाले समय के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सके । समय के साथ भाव बढ़ेगा इसलिए भी जरूरी है ।

    ट्रेडिंग और निवेश में क्या अंतर है ( What is the difference between trading and investing )

    स्टॉक मार्केट के अंदर आने वाली दो युक्तियां हैं । जिसे आपको समझाना बहुत जरूरी है । ट्रेडिंग और निवेश को समझने से पहले हम इस आर्टिकल के पीछे जाते हैं और देखते हैं यहां पर हमने किसकी बात सबसे अधिक की है जाहिर है कि यहां पर निवेश के बारे में अधिक बात की गई है हमारी संपत्ति को एक साल से 5 साल उससे अधिक साल तक किसी कंपनी या बॉन्ड, रियल एस्टेट में लगाना ही निवेश कहलाता है। इसे आसान भाषा में समझते हैं ।

    ट्रेडिंग:-

    ट्रेडिंग के भी कहीं प्रकार होते हैं । उसे हम आगे देखेंगे । किसी कंपनी के शेयर में एक दिन से कम समय के लिए लगाया गया धन को हम ट्रेडिंग कहते हैं। इसकी एक परिभाषा और जानते हैं । "मुनाफा कमाने के लिए किसी स्टॉक, बॉन्ड, कमोडिटी और अन्य वित्तीय प्रति भूमियों को खरीदना और बेचना छोटी अवधि के लिए उसे हम ट्रेडिंग कहते हैं। "

    निवेश:-

    मुनाफा कमाने के लिए किसी स्टॉक बॉन्ड कमोडिटी और अन्य वित्तय प्रति भूमियों में खरीद और बेस अधिक अवधि के लिए करते हैं,उसे हम निवेश कहते हैं ।

    जैसे :- एक साल से 5 साल से भी अधिक समय का निवेश हो सकता है।

    निवेश का अर्थ ( Meaning of Investment )

    अभी तक हमने निवेश की बात की परंतु अब हम निवेश का अर्थ समझ लेते हैं । किसी व्यक्ति की वह आय जो संपत्ति बनाने के लिए निवेश करते हैं । और स्टॉक मार्केट , बॉन्ड,रियल एस्टेट आदि में मुनाफा कमाने के लिए लगाई गई अपनी आय और लंबे समय बाद अपनी संपत्ति बन सके ।
    यह पढ़कर आपको निवेश का अर्थ समझ आ गया होगा।

    निवेश का उदाहरण ( Investment Example )

    निवेश के उदाहरण को समझने के लिए हमें दीपक और रोहित की जरूरत पड़ेगी | यहां पर दीपक एक लंबी सोच के साथ चलता है , और वह भविष्य को देखा है | आगे आने वाले समय में क्या होने वाला है | और अब मुझे निवेश करना चाहिए |  स्टॉक मार्केट और रियल एस्टेट में निवेश करना चाहिए |  और वह निवेश करता हैं और  5 साल बाद अच्छा मुनाफा कमाता है | इसके पास आप बड़ी गाड़ी है | और बड़ा घर है | उसके साथ-साथ और भी बहुत कुछ है ,जो कि इसने निवेश कर के कमाया है | रोहित ने कभी निवेश के बारे में अधिक जानकारी नहीं ली इसलिए वह आज काम कमाता है | और रोज काम  पर जाता है | जहां दीपक नहीं जाता है , यही है  निवेश का फायदा आप भी निवेश  कर सकते हैं ।

    आपको निवेश क्यों करना चाहिए ( Why you should invest )

    आपको निवेश इसलिए करना पड़ता है। क्योंकि आप अपनी आय से भी पैसे कमा सको। इसलिए आपको निवेश करना चाहिए और अन्य कारण भी है। 
    1.अपनी आय पर पैसे कमाना 
    2.अपने गोल पूरे करना
    3.महंगाई के साथ या उससे आगे निकलना
    4.अपने सपनों की दुनिया घूमने के लिए
    और भी अन्य कारण हो सकते हैं

    आपको कब निवेश करना चाहिए ( When should you invest )

    आपको कब निवेश करना चाहिए यह तो आप कब के सोच रहे होंगे। परंतु में आपको बता देना चाहता हूं। कि निवेश करने का समय कोई फिक्स नहीं है आप निवेश करना चाहते हैं। तो आज भी कर सकते हो , मैं तो कहता हूं ,आप आज से और अभी से निवेश करना शुरू कर सकते हो । बसशरत यह है | कि आपके पास कुछ पैसा होना चाहिए।

    ट्रेडिंग के प्रकार ( Types of trading )

    शेयर बाजार में देखा जाए तो ट्रेडिंग के कहीं प्रकार होते हैं । उनमें से कुछ ट्रेडिंग के प्रकार यहां दिए गए हैं।
    1. इंट्राडे ट्रेडिंग ( Intraday Trading )
    2. स्विंग ट्रेडिंग ( Swing Trading )
    3. पोजीशन ट्रेडिंग ( Position Trading) 
    4. आर्बिटल्स ट्रेडिंग ( Orbitals Trading )
    5. कालाबाज़ारी  ट्रेडिंग  ( Scalping Trading )
    यहा पर कुछ ट्रेडिंग के नाम दिये गए हैं

    निष्कर्ष ( conclusion )

    यहां पर आपने जाना कि निवेश क्या होता है , और कैसे कार्य करता है। निवेश करने के फायदे के बारे में भी आपने समझा कि निवेश करने से कितने प्रकार के फायदे होते हैं। और कितने प्रकार से लाभ हो सकता है। आपने जाना ट्रेडिंग क्या होती है।और कैसे कार्य करती हैं और देखा कि ट्रेडिंग के कितने प्रकार होते हैं। यहां पर आपने निवेश के बारे मे जाना है। अब आप निवेश कर सकते हैं।

    सफल होने का मंत्र ( mantra to succeed )

    अधिक से अधिक निवेश करने का ज्ञान अर्जित करें और अच्छे शेयर खरीद कर लंबे समय तक होल्ड करें ।

    डिस्क्लेमर ( Disclaimer )

    यह ब्लॉग केवल शैक्षिक उद्देश्य के लिए है कोई भी निवेश का निर्णय लेने से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद लेने की भी सिफारिश की जाती है ।

    अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न ( Frequently Asked Questions)

    1. निवेश क्या है
    2. ट्रेडिंग कैसे सीखे
    3. ट्रेंडिंग एप
    4. ट्रेडिंग का मतलब क्या होता है 
    5. ट्रेडिंग के पांच प्रकार कौन से हैं।
    6.  निदेशक क्या होता है

    एक टिप्पणी भेजें

    0टिप्पणियाँ

    एक टिप्पणी भेजें (0)