ईटीएफ ( ETF) क्या है
ईटीएफ ( ETF) के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है | आप स्टॉक मार्केट में दिलचस्पी लेते हो तो यहां भी जोखिम भरा होता है पर इतना नहीं जितना स्टॉक मार्केट में शेयर होते हैं | ईटीएफ ( ETF)के माध्यम से आप इंडिया की टॉप कंपनी में इन्वेस्टमेंट कर सकते हो वह भी कम पैसों से भी ईटीएफ ( ETF) में इन्वेस्टमेंट कर सकते हो ईटीएफ ( ETF) को हम एक्सेस ट्रेडिंग फंड से भी जानते हैं । यहां स्टॉक एक्सचेंज साधारण स्टॉक के जैसे कार्य करता है। आप ईटीएफ ( ETF) को स्टॉक एक्सचेंज से खरीद सकते हो जैसे एनएससी( NSE) बीएससी(BSE) से आप कम लागत में एक साथ कहीं सारी कंपनियों में निवेश कर स्टॉक या बॉन्ड के विविध एक अच्छा पोर्टफोलियो बना सकते हो ।
आप ईटीएफ ( ETF) को एक ही लाइन में समझाना चाहते हो तो आप यह समझे “ईटीएफ ( ETF) एक प्रकार का निवेश है | जिसे स्टॉक एक्सचेंज पर खरीदा और बेचा जाता है इसे ही ईटीएफ ( ETF) कहते हैं।
ईटीएफ ( ETF) की फुल फॉर्म
ईटीएफ ( ETF) की फुल फॉर्म पता होना बहुत जरूरी है आप एक स्टॉक मार्केट में निवेदक हो तो आपको कोई भी ETF की फुल फॉर्म पूछ ले तो क्या करोगे । आप इसे हिंदी में मुद्रा कारोबार कोष के नाम से जानते हो इसकी फुल फॉर्म (इंग्लिश) एक्सेस ट्रेडिंग फंड ( Exchange Traded Funds) है।
ईटीएफ ( ETF) कितने प्रकार के होते हैं
ईटीएफ ( ETF) में निवेश करना है तो ईटीएफ ( ETF) की जानकारी तो होनी जरूरी है । यह भी पता होना चाहिए कि ईटीएफ ( ETF) कितने प्रकार के हैं । किन - किन भागों में बांटे गए हैं । मेरा तो मानना है कि कोई व्यक्ति ईटीएफ ( ETF) में निवेश करना चाहता है | तो उसे ईटीएफ ( ETF) से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी होनी जरूरी है । फिलहाल ETF के नौ प्रकार हैं जिसके नाम में यहां पर दे रहा हूं ।
- इक्विटी ईटीफ ( equity etf)
- निवेश ग्रेड ईटीफ (investment grade etf )
- सेक्टरल ईटीफ (Sectoral etf )
- कमोडिटी ईटीफ (Commodity etf)
- फिक्स्ड इनकम ईटीफ(fixed income etf )
- रियल स्टेट ईटीफ(real estate etf )
- मल्टी असेट्स ईटीफ(Multi Assets etf )
- वैकल्पिक ईटीफ(alternative etf )
- मुद्रा ईटीएफ ( Currency etf )
इनकी विस्तार से जानकारी में दूसरे आर्टिकल में लिख रहा हूं | आप वहां से जरूर पढ़ लें आपको अधिक समझ में आएगा यह सब ईटीफ( ETF) काम कैसे करते हैं।
ईटीएफ ( ETF) से लाभ
आप निवेश करना चाहते हो तो ईटीएफ ( ETF) एक अच्छा विकल्प हो सकता है । क्योंकि ईटीएफ ( ETF) में जोखिम कम होता है ,कम इस लिए होता है। क्योंकि एक ETF में बहुत सारी कंपनिया आती है । आपका पैसा उन सभी कंपनियों में लगेगा जो इस ईटीएफ ( ETF) में है । मान लो एक ईटीएफ ( ETF) में 20 कंपनियां है । तो आपके 100 रुपये भी इन सभी 20 कंपनियों में निवेश होगा । फिर क्या आपको एक अच्छा लाभ होगा। मतलब कि आप अच्छा पैसा बना सकते हो इस लिए ईटीएफ ( ETF) एक अच्छा निवेश साधन है | ईटीएफ ( ETF) के कुछ लाभ या बता रहा हूं।
- पैसों का जोखिम बहुत कम होगा |
- एक साथ कहीं सारी कंपनियों में निवेश कर सकते हो |
- कम समय में अधिक पैसा कमा सकते हो |
- लंबे समय निवेश करने पर आप अच्छा पैसा कमा सकते हो |
और भी कई प्रकार के लाभ हो सकते हैं जब आप निवेश करोगे तब समझ आएगा ।
ईटीएफ ( ETF) कब खरीदे
दिन के दौरान स्टॉक मार्केट खुला रहता है । आप कभी भी ईटीएफ ( ETF) खरीद सकते हो। कुछ इंडिकेटर को लगाकर और उन्हें समझ कर ईटीएफ ( ETF) खरीद सकते हो मेरा ईटीएफ ( ETF) खरीदने का तरीका यह है , कि जब स्टॉक मार्केट गिर रहा हो तो मैं ईटीएफ ( ETF) में निवेश करना सही समझता हूं | मार्केट नीचे आने पर में ETF खरीदता हूं। आपको ईटीएफ ( ETF) में निवेश करना है तो ये कुछ दलाल (broker ) के लिंक दे रहा हूँ यहाँ से अपना अकाउंट खुलवा दे |
ईटीएफ ( ETF) में निवेश कैसे करे
ईटीएफ ( ETF) में निवेश करना आसान है | आप किसी भी ऑनलाइन ब्रोकर से अपना अकाउंट खुलवा सकते हो । वह भी घर बैठे और फिर आप ईटीएफ ( ETF) में निवेश कर सकते हो | आप एंजेल वन, फाइव पैसा, ग्रो, इन में आप अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं । और फिर ईटीएफ ( ETF) में निवेश कर सकते हो ईटीएफ ( ETF) में निवेश करना बहुत आसान है। जब स्टॉक मार्केट गिर रहा हो तो आप ईटीएफ ( ETF) में निवेश कर सकते हो और अच्छा रिटर्न बना सकते हो ।
निफ्टी ईटीएफ (Nifty ETF) कैसे खरीदे
Nifty ETF खरीदना कोई बड़ी बात नहीं है | वैसे आपने कभी तो स्टॉक मार्केट में शेयर तो खरीदे होगे | इस प्रकार से तो ईटीएफ ( ETF) खरीद रहते है| जब स्टॉक मार्केट खुला हो तो आप इसे खरीद और बेच सकते हो | जो मैं आपको स्टेप बता रहा हूं | उसका उपयोग करके आप निफ्टी ईटीएफ (Nifty ETF) आसानी से खरीद पाओगे | सबसे पहले अपना डिमैट अकाउंट खोलो किसी भी ब्रोकर से खुलवा सकते हो फिर आप सर्च बॉक्स में जाओ और वहां पर निफ्टी ईटीएफ (Nifty ETF) लिखो | फिर बाय ( Buy ) बटन पर दबावे आप यहां जितने शेयर खरीदना चाहते हो डालो | फिर प्लेस बाय ऑर्डर ( place Buy Order )पर क्लिक करो | अब आपके अकाउंट में वह शेयर आ जाएंगे | इस प्रकार से ईटीएफ ( ETF) खरीद सकते हैं ।
भारत में कितने ईटीएफ ( ETF) है
भारत में कितने ईटीएफ ( ETF) है | यह जानना आपके लिए बहुत जरूरी है | क्योंकि आप एक निवेशक हो इसलिए यह जानकारी होनी ही चाहिए | मेने सभी जगह पता करने के बाद पता चला है | कि भारत के नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE ) में 150 ईटीएफ ( ETF) की सूची प्राप्त हुई है | क्या 150 ईटीएफ ( ETF) की जानकारी चाहिए तो कमेंट करें । और जानकारी के लिए यहाँ दबाये 👉 NSE
क्या ईटीएफ ( ETF) सुरक्षित है
ईटीएफ ( ETF) सुरक्षित फंड होता है | परंतु हम पूरी तरह यह नहीं कह सकते हैं ,कि ईटीएफ ( ETF) 100% सुरक्षित है यह एक स्टॉक मार्केट का ही हिस्सा है | इसमें उतार - चढाव होते हैं, नहीं ईटीएफ ( ETF)सुरक्षित है , और नहीं स्टॉक मार्केट में शेयर ,जोखिम तो हर जगह होता है | स्टॉक मार्केट में आप शेयर खरीदोगे तो जोखिम अधिक रहता है | आप ईटीएफ ( ETF) की ओर नजर घूमते हैं और उसे खरीदने का निर्णय लेते हो तो यह एक कम जोखिम वाला निवेश बन सकता है | ईटीएफ ( ETF) में कम जोखिम होता है | परंतु जोखिम तो होता है ।
बेस्ट गोल्ड ईटीएफ ( ETF) कौन - से हैं
बेस्ट गोल्ड ईटीएफ ( ETF) का क्या मतलब है आप इससे क्या समझते हैं | यही ना कि आपको अच्छा रिटर्न दे रहा है, या नहीं देखा आप भी सही सोच रहे हो पर मैं बता देना चाहता हूं, कि बेस्ट गोल्ड ईटीएफ ( ETF) कब हो सकते हैं आपको उसमें वॉल्यूम देखना होगा उसमें होने वाले उतार-चढ़ा भी देखते होंगे और फिर कहीं सारे बिंदुओं को ध्यान में रखना पड़ता है । गोल्ड ईटीएफ ( ETF) से जुड़ी और जानकारी चाहिए तो लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी ले कुछ बेस्ट गोल्ड एटीएम यहां दे रहा हूं ।👉 और जानकारी के लिए यहाँ दबाओ |
- Axis Gold ETF
- HDFC Gold ETF
- Invesco India Gold ETF
- SBI Gold ETF
- UTI - Gold Exchange Traded Fund
- Kotak Gold ETF
- Nippon India ETF Gold Bees
इन सभी की आपको और भी अधिक जानकारी चाहिए तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ( NSE ) की वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हो ।👉 Gold - ETF
शेयर बाजार में ईटीएफ(ETF) क्या है
देखो आप शेयर बाजार में निवेश करते हो तो आपके यह पता होना बहुत जरूरी है कि शेयर बाजार में ईटीएफ ( ETF) क्या है | इसकी फुल फॉर्म होती है एक्सचेंज ट्रेडेड फ़ंड (Exchange Traded Fund) होता है यह शेयर बाजार में एक निवेश का अच्छा तरीका है | ईटीएफ ( ETF) में निवेश करके अच्छा पैसा कमा सकते हो इसकी लागत भी कम होती है | यहां शेयर बाजार में कम भाव में उपलब्ध होते हैं और यह समय के साथ-साथ बढ़ते रहते हैं इससे हमें फायदा होगा यह एक साथ स्टॉक या बांड में निवेश करने का अच्छा तरीका भी है शेयर बाजार में ईटीएफ ( ETF) को सही से समझते हो तो यह एक आसान और कम लागत वाला एक अच्छा निवेश विकल्प है ।
ईटीएफ ( ETF) से पैसे कैसे कमाए
आज और इस समय देखा जाए तो ईटीएफ ( ETF) से पैसे कमाने के कई सारे विकल्प निकलकर आते हैं आप ईटीएफ ( ETF) में ट्रेडिंग भी कर सकते हो अच्छा पैसा बना सकते हो आप बहुत अधिक पैसा कमाना चाहते हो तो आपको लंबे समय तक निवेश करना होगा तो आप एक अच्छा पैसा बना पाओगे 5 से 10 साल के मध्य का समय हो सकता है | इससे भी अधिक समय ले सकते हैं, महीने में कमाने हैं तो भी आप कमा सकते हो तो इस सब तरीके से ईटीएफ ( ETF) में से पैसा कमा सकते हो ।
- शॉर्ट टर्म निवेश ( Short Term Investments )
- मध्य टर्मिनस ( Mid Term Investments )
- लॉन्ग टर्म निवेश ( Long Term Investments )
आप एक अच्छा पैसा जरूर बनाओगे।
क्या ईटीएफ ( ETF) आपको अमीर बना सकता हैं
हां ईटीएफ ( ETF) आपको अमीर बन सकते हैं बससर्त यह है, कि आपको अच्छे से निवेश करना आना चाहिए आपको खोजना आना चाहिए | आपको हर महीने और लंबे समय तक निवेश करने की जरूरत होगी |
आपको ईटीएफ ( ETF) से अमीर बनना है तो आप एक करोड़ कब बना पाएंगे मान लो आप हर महीने हजार रुपए ईटीएफ ( ETF) में निवेश करते हो वह 10% वार्षिक ब्याज देता रहता है आप एक हजार रुपये 50 वर्ष तक ईटीएफ ( ETF) में निवेश करते हो तो आपके पास कितना पैसा बनेगा यह आप खुद देखें कि कितना पैसा बनेगा यह व्यवस्थित निवेश योजना कैलकुलेटर दिया गया है | आप उसमे इन आकड़ो को डाल कर देखे |
मासिक निवेश राशि (₹)=1000 , ब्याज दर (% वार्षिक) =10% , अवधि (वर्षों में) = 50वहां जाकर जो यहां दिया है वह उसमें डालें आपको यहां पर कैलकुलेटर का लिंक दिया गया है ।
👉.व्यवस्थित निवेश योजना कैलकुलेटर
ईटीएफ ( ETF) में एक सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट करते हो यानी कि आप कुछ रूल्स का फॉलो करके निवेश करते हो ईटीएफ ( ETF) के अंदर तो विदीन 30 से 50 साल के अंदर आप एक करोड़पति व्यक्ति जरूर बन जाओगे तो जो मैंने बताया है उसे एक बार अप्लाई करके जरूर देखें । आप अपनी राशी बदल सकते हैं | आप महीने के 5000 से 10000 रुपये भी निवेश कर सकते हो |
भारत में ईटीएफ ( ETF)कहां से खरीदें
आप भारत में रहते हो और यह सोच रहे हो कि भारत में ईटीएफ ( ETF) कहां से खरीदें तो मैं आपको बताने वाला हूं | कि आप ईटीएफ ( ETF) कहां से खरीद सकते हो आज ऑनलाइन बहुत सारे ब्रोकर है जो ईटीएफ ( ETF) की सुविधा प्रदान करते हैं | वहां से आप ईटीएफ ( ETF) खरीद सकते हो | जैसे :- एंजेल वन, फाइव पैसा, अपस्टॉक, जीरोधा, यहां से आप ईटीएफ ( ETF)खरीद सकते हो और तो और एक अच्छा पैसा भी बना सकते हो । और जानकारी के लिए यहाँ जाए 👉
2.Upstox
3.Zerodha
4.Groww
मुझे कितने ईटीएफ ( ETF) में निवेश करना चाहिए
शेयर बाजार में आप जितने चाहे उतने ईटीएफ ( ETF) में निवेश कर सकते हो परंतु मेरा मानना है कि आप 5 से 10 ईटीएफ ( ETF) में निवेश कर सकते हो और आप एक अच्छा पैसा बना पाओगे ।
निष्कर्ष
ईटीएफ ( ETF) एक अच्छा निवेश साधन है , इसका उपयोग कर के अच्छा पैसा कमा सकते हो | आपने यहाँ जाना की ईटीएफ ( ETF)क्या है,ईटीएफ ( ETF) की फुल फॉर्म ,ईटीएफ ( ETF) कितने प्रकार के होते हैं,ईटीएफ ( ETF) से लाभ,ईटीएफ ( ETF) कब खरीदे ,ईटीएफ ( ETF) में निवेश कैसे करे। ,निफ्टी ईटीएफ (Nifty ETF) कैसे खरीदे ,भारत में कितने ईटीएफ ( ETF) है, क्या ईटीएफ ( ETF) सुरक्षित है। ,बेस्ट गोल्ड ईटीएफ ( ETF) कौन - से हैं। ,शेयर बाजार में ईटीएफ(ETF) क्या है। ,ईटीएफ ( ETF) से पैसे कैसे कमाए ,क्या ईटीएफ ( ETF) आपको अमीर बन सकते हैं । ,भारत में ईटीएफ ( ETF) कहां से खरीदें,भारत में ईटीएफ ( ETF)कहां से खरीदें, इस सभी बिंदु को समझा है , और भी आपको बहुत सी जानकारी प्राप्त हुई होगी |
डिस्क्लेमर
यहाँ पर जितनी भी जानकारी दी गई हैं | वह सिर्फ फाइनेंस शिक्षा को बढ़ावा देना हैं | यहाँ पर योर फाइनेंस प्लेनेट ( Your Finance Planet ) इन्वेस्टिंग और ट्रेडिंग ऐसी किसी भी प्रकार की सलाह नहीं देता हैं | आप अपने सलाहकार से सलाह जरूर ले फिर अपने जोखिम पर निवेश करे |
प्रश्न -उत्तर
प्रश्न 1. ईटीएफ ( ETF) क्या है ?
उत्तर:- यह एक प्रकार का निवेश साधन है | जहा आप निवेश कर पैसे बना सकते हो |
प्रश्न 2.ईटीएफ ( ETF) में निवेश क्यू करे |
उत्तर:-यहाँ से आप 100 रुपये भी 20 से अधिक कंपनियों में लगा सकते हो और आप अच्छा पैसा बना पाओगे | इस लिए इसमें निवेश करना चाहिए |
प्रश्न 3.ईटीएफ ( ETF) का पूरा नाम क्या है ?
उत्तर:-ईटीएफ ( ETF) का पूरा नाम आप हिंदी में मुद्रा कारोबार कोष के नाम से जानते हो इसकी फुल फॉर्म (इंग्लिश) एक्सेस ट्रेडिंग फंड ( Exchange Traded Funds) के नाम से जानते है |
प्रश्न 4 .भारत में कुल कितने ईटीएफ ( ETF) हैं ?
उत्तर:-भारत में कुल 150 ईटीएफ ( ETF) हैं
प्रश्न 5 . ईटीएफ ( ETF) की अधिक जानकारी के लिए कहा जाए ?
उत्तर:- NSE की वेबसाइट पर जा सकते हो , वहा आपको अधिक जानकारी मिल जायेगी |