बचत ( Saving )की जरूरत और इसकी समझ
बचत ( Saving )
बचत की जरूरत ! बचत ( Saving ) एक अच्छा शब्द लगता हैं | यह शब्द उन सभी को सुनने में अच्छा लगता हैं | जो बचत ( Saving ) करना पसंद करते हैं | बचत ( Saving ) उस हर एक व्यक्ति को करनी चाहिए | जो कुछ आय कमाता हो , मेरी और से तो कहना है की जिसके पास आय का स्त्रोत नहीं है | उसे भी बचत ( Saving ) करनी चाहिए | कैसे - कुछ इस प्रकार से बच्चे के माता - पिता बच्चे को कभी -न-कभी रुपये देते ही है , उसे बचत ( Saving ) कर सकते हैं | बचत ( Saving ) को आसान भाषा में समझे तो हम यह कह सकते है | कोई व्यक्ति दिन - या - महीने में कमाया गया धन उसको खर्च कर अंतिम में बचा धन को ही हम बचत ( Saving ) कहते हैं | और आसान करे तो इसे इस प्रकार समझ सकते हैं , खर्च करने के बाद जो धन बच जाता हैं | उसे ही बचत ( Saving ) कहते हैं | हर व्यक्ति को बचत ( Saving ) की जरूरत होती है | बचत -आय-व्यय की समझ हर व्यक्ति को होनी चाहिए |आय ( Income )
एक व्यक्ति के पास आय ( Income ) के कुछ स्त्रोत होंगे तब ही तो बचत ( Saving ) कर पायेगा | आय( Income ) प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को किसी जगह मजदूरी करनी पड़ती हैं | नहीं तो एक जगह निषित वेतन के साथ काम करेगा तो उसे एक सिमा की आय ( Income ) मिलेगी | एक व्यक्ति आय ( Income ) के लिए क्या - क्या कर सकता हैं | एक व्यक्ति आय के लिए शहर में जाकर मजदूरी करता है , वो भी पुरे दिन , पुरे महीने ,पुरे साल काम करता हैं तो जा कर कुछ आय ( Income ) हाथ में आती है और वह उसको खर्च करता है | और कुछ बचता हैं | इस प्रकार पूरे जीवन मजदूरी कर रुपये कमाते है | उसे हम आय कहते हैं |आय प्राप्त करने के विभिन्न स्त्रोत हो सकते हैं --किसी की दुकान पर काम कर आय ( Income ) प्राप्त करना
किसी को सेवा दे कर आय ( Income ) प्राप्त करना
वेतन की जॉब कर आय ( Income ) प्राप्त करना
बहुत अलग - अलग तरीके हो सकते हैं , आय प्राप्त करने के
इसकी परिभाषा को समझे तो - आय ( Income ) उसे कहते हैं - जो रुपये आप कमाते हो उसे आय ( Income ) कहते हैं |
व्यय ( Expenditure )
किसी व्यक्ति के पास जितनी अधिक आय ( Income ) होगी | उतनी बड़ी व्यय ( Expenditure ) यानि खर्च भी होंगे | व्यय ( Expenditure ) का सीधा सा मतलब यह हैं | आपकी आय ( Expenditure ) से कुछ वस्तु खरीदी या आपके पास कुछ रुपये हैं और उससे आपने कुछ ख़रीदा और आपने उस खरीदी पर कुछ रुपये दिए होंगे उसे ही व्यय ( Expenditure ) कहते हैं , और आसान करे तो आय के कुछ हिस्से को खर्च करना व्यय ( Expenditure ) कहलाता हैं | किसी जरुरी वस्तु या गैर -जरुरी वस्तु पर किया गयाखर्च व्यय कहलाता है |
निर्ष्कष ( Conclusion )
आपने जाना की बचत क्या हैं , बचत की परिभाषा को अच्छे से समझा पढ़ा उसके बाद आपने आय के बारे में जाना आय कहा से और कैसे आती हैं | मजदूरी कर आय कैसेप्राप्त करे और वेतन पर आय कैसे प्राप्त करे | यह जाना और हमने समझा की खर्च क्या होता हैं | यानि व्यय क्या होता है |
प्रश्न / उतर
- बचत क्या है ?
- बचत कैसे करे ?
- व्यय क्या है ?
- व्यय कहा - कहा करे ?
- आय क्या हैं ?
- आया कैसे प्राप्त करे ?
- खर्च करना क्यू जरुरी है ?