रूल ऑफ़ 72 (rule of 72)
हमें यह सब पता होना जरूरी है कि रूल ऑफ 72 काम कैसे करता है आप इसे अपनी इन्वेस्टिंग जर्नी में कैसे उपयोग कर सकते हैं इस रूल को विस्तार से समझने वाले हैं कि आपका पैसा कब और कितने वर्ष में डबल होगा |आपको कितना प्रतिशत ब्याज मिलेगा तब आपका पैसा किसी एक समय के बाद डबल हो सकता है और भी बहुत सारे बिंदु पर हम चर्चा करने वाले है |
रूल ऑफ़ 72 क्या है
यह एक ऐसा जादूई फार्मूला है जो यह बताता है कि आपका पैसा कब डबल होगा किस वर्ष में जाकर आपका पैसा डबल दिखेगा अपने एफडी अकाउंट खुलवाया है या आरडी अकाउंट कौन - सा भी अकाउंट खुलवाया हो ! आपका पैसा कब डबल होगा इन अकाउंट में जो पैसा जमा करवाया है और फिर उस पर मिलने वाले ब्याज पर निर्भर करता है | हम एक उदाहरण से समझते हैं |
उदाहरण :-अपने आरडी अकाउंट में हजार रुपए जमा करवाए और इस पर 6% ब्याज मिलता है तो यह पैसा कितने समय बाद डबल होगा ? 👉आपके हजार रुपये ₹2000 12 वर्ष बाद बनेगे |
सूत्र = 72 / मिलने वाला ब्याज %
रूल ऑफ़ 72 कैसे काम करता है
मेरी नजर से तो यह नियम बहुत बढ़िया है क्योंकि इससे यह पता चल जाता है कि आपका पैसा कब डबल होगा | यह एक आसान सूत्र पर कार्य करता है आप इससे वार्षिक ब्याज का भी पता लगा सकते हो यह नियम कैसे काम करता है यह हम जानने वाले हैं आप किसी बैंक में FD व RD करवाते हो तो आपको एक निश्चित ब्याज मिलता है मान लो बैंक आपको 6% ब्याज देती हैं हजार रुपए पर तो आपका पैसा कब डबल होगा आप इसे इस प्रकार पता कर सकते हैं हो 72 में जो ब्याज मिल रहा है उसका भाग लगाओ यहां पर आपको 6% ब्याज मिल रहा है तो अब आपका पैसा 12 वर्ष बाद डबल होगा आप देखना चाहते हो की 12 वर्ष में आपको कितना ब्याज प्रतिशत मिलेगा यह पता करने के लिए 72 में 12 का भाग लगाओ | यहां पर आपके पास 6% निकाल कर आएगा |
कितने वर्ष में डबल होगा पैसा =72 / प्रतिशत ब्याज
प्रतिशत ब्याज = 72 / कितने वर्ष में डबल होगा
रूल ऑफ़ 72 इन्वेस्टिंग में कैसे काम करता है
आप भारत या विश्व के अंदर बहुत सारे इन्वेस्टर हैं जो मार्केट में कुछ न कुछ पैसा इन्वेस्ट करते हैं बहुत सारी जानकारी के साथ एक इन्वेस्टर को यह भी पता होना चाहिए की 72 रूल क्या है और कैसे काम करता है देखो अपने स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट किया है तो आपको यहां कोई फिक्स ब्याज नहीं मिलेगा यह कम -ज्यादा होता रहता है क्या पता आपका पैसा कब डबल हो जाए 72 रूल यह बताता है कि आपका एक फिक्स ब्याज पर पैसा कब डबल होगा | मान लो आपको स्टॉक मार्केट में 12% का ब्याज मिल रहा है जो पैसे अपने इन्वेस्ट किए हैं उस पर तो आपका पैसा 6 वर्ष में डबल हो जाएगा आपने कितनी भी धनराशि निवेश (इन्वेस्ट) की हो आपका पैसा डबल जरूर होगा | 72 रूल इन्वेस्टिंग में इसी प्रकार काम करता है |
SIP में 72 रूल कैसे काम करता है
यह रूल जैसे इन्वेस्टिंग में काम करता है वैसे SIP के साथ भी काम करता है यह एक अच्छा रूल है जो SIP निवेशक के लिए भी काम करता है |
रूल ऑफ़ 72 FD में कैसे काम करता है
मैंने ऊपर बताया है वैसे पर एक बार और आसानी से समझने की पुन: कोशिश करता हूं यशोदा जो हर महीने अपने FD अकाउंट में हजार रुपए जमा करती है यह ऐसे ही 60 महीनों तक जमा करती हैं उसके बाद यह इसे आगे बढ़ाने के लिए सोचती है और बढ़ा भी देती है परंतु खास बात तो यह है कि यशोदा के पैसे कब डबल होंगे इसे सालाना ब्याज 7% मिलता है तो ऊपर बताएं नियम से ही हम निकालते हैं कि पैसा कब डबल होगा | यह यशोदा सोचती है कि पैसे कब डबल होंगे इसके दिमाग में धीरे से एक विचार आता है और कहती है 72 रूल……..अब यह इसका उपयोग करती हैं और यह निकालती है, 10.28 वर्ष (लगभग) मे पैसा डबल हो जाएगा | अब वह खुश है, FD में भी यह नियम कुछ इसी प्रकार काम करता है |
रूल ऑफ़ 72 RD में कैसे काम करता है
यशोदा ने 60 महीने से भी अधिक समय तक FD में पैसे जमा किये परंतु वह 60 महीने में जो पैसा जमा किया वही पैसा RD में जमा करती हैं अब इसने RD में ₹12000 जमा किए हैं इन पैसों पर सालाना 6% ब्याज मिलता है इसके ये पैसे कब डबल होंगे ,इसके यह ₹12000 से ₹24 000 12 वर्ष बाद डबल होंगे | तो इस प्रकार से यशोदा के पैसे डबल हुए | यहां इस नियम को अच्छे से उपयोग करना जानती थी RD में भी रूल ऑफ 72 ऐसे ही काम करता है इसका उपयोग आप घर से कर सकते हो |
PPF में 72 रूल
रूल ऑफ़ 72 अच्छा नियम है पैसे डबल कब होगा पता करने के लिए तो अपने ऊपर देखा कि पैसे कैसे डबल हो रहा था और कितने वर्ष में हो रहा था यहां सब आपने देखा परंतु अब PPF में आप निवेश करते हो तो आपका पैसा कब डबल होगा परन्तु इससे पहले आप यह जान लो कि यहां PPF निवेश क्या है यह एक गवर्नमेंट निवेश फंड है यहां आप साल भर में अधिक से अधिक एक लाख से ऊपर रुपये जमा कर सकते हो परंतु आप साल में कम से कम हजार रुपए तो एक बार जमा करना जरुरी हैं | इसमें आपको 9% तक सालाना ब्याज मिल सकता है अब आप देख सकते हो कि आपका पैसा कब डबल होगा ऊपर बताया वैसे ही उस नियम का उपयोग कर करें |
क्या रूल ऑफ 72 सही है
यह नियम वहीं पर सही कार्य करता है जहां पर एक फिक्स ब्याज मिलता है ऐसा नहीं है कि जहां पर ब्याज परिवर्तन होता रहता है वहाँ काम नहीं करेगा वैसे वहां पर भी काम करेगा यह हर प्रकार से मिलने वाले ब्याज पर अच्छे से काम करता है यह नियम एकदम सही कार्य करता है |
मेरा पैसा कब डबल होगा
अपने RD , FD या फिर अन्य जगह निवेश कर रहे हो और सोच रहे हो कि मेरा पैसा कब डबल होगा तो मैं आपको बता देता हूं कि आपका पैसा कब डबल होगा | सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि सालाना कितने प्रतिशत ब्याज मिल रहा है जितना भी प्रतिशत आपको ब्याज मिल रहा है, 72 में प्रतिशत ब्याज का भाग लगा दो आपको आपका उत्तर मिल जाएगा| मैं मान लेता हूं कि 6% सालाना ब्याज मिल रहा है तो इसे इसी प्रकार करेंगें | 72 / 6% =12 वर्ष में आपका पैसा डबल होगा आपने कोई भी धन राशि जमा की हो वह डबल हो जाएगी |
रूल ऑफ़ 72 का लाभ
72 रूल से हमें यह लाभ है कि इससे यह पता चल जाता है कि आपका पैसा कब डबल होने वाला है जहां पर फिक्स ब्याज मिलता है वहां पर एकदम सही कार्य करता है वैसे ऐसा नहीं है जहां फिक्स ब्याज नहीं मिलता है वहां सही काम नहीं करता है वहां पर भी यह नियम सही से कार्य करता है |
रूल ऑफ़ 72 की हानि
72 रूल से हमें इन्वेस्टिंग में एक फिक्स जानकारी नहीं मिलती है क्योंकि यहां पर फिक्स ब्याज नहीं मिलता है ऐसा नहीं है कि यह काम नहीं करता है यह काम करता है परंतु जहां ब्याज ऊपर - नीचे होता है वहां पर यह सही से काम नहीं करता है वैसे यह भी इन्वेस्टिंग में अच्छे से काम करता है परंतु जब मार्केट ऊपर नीचे होता है और कम - ज्यादा ब्याज मिलता है वहां पर थोड़ी सी हमें दिक्कत आती है परन्तु इसको कैलकुलेट करने में तो यह नियम एकदम सही काम करता है |
निष्कर्ष
यहां पर अपने जाना की रूल ऑफ 72 काम कैसे करता है यह FD,RD में कैसे काम करता है इसके बारे में समझा और देखा कि इन्वेस्टिंग में कैसे काम करता है और तो और आपने यह भी जाना कि इसका लाभ और हानि के बारे में परंतु आपने देखा कि यह कार्य कैसे करता है वह भी उदाहरण से समझा है आपने यहां पर और भी बहुत सारी जानकारी प्राप्त कि रूल ऑफ 72 से रिलेटेड तो यह नियम बताता है कि आपका पैसा कब डबल हो सकता है |
डिस्क्लेमर
Your Finance Planet किसी प्रकार से निवेश की सलाह नहीं देता है यह सिर्फ शिक्षा के पर्पश से आर्टिकल लिखा जाता है | आपको निवेश करना है तो आप अपने सलाहकार से रह ले और फिर अपने जोखिम पर निवेश करें |
ConversionConversion EmoticonEmoticon