मॉर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न ( Morning Star Candlestick Pattern )

Your Finance Planet
0

मॉर्निंग स्टार कैंडलेस्टिक पेटर्न  ( Morning Star Candlestick Pattern ) मार्केट में जब दिखता है जब मार्केट में गिरावट चल रही हो यह पैटर्न गिरते हुए मार्केट में ही देखने को मिलता है इससे व्यापारी अच्छे से उपयोग करते हैं और अच्छा पैसा बनाते हैं यह तीन कैंडलेस्टिक पेटर्न से  मिलकर बनी होती है जिसे पहले कैंडल झुकाव  को दिखाता है दूसरी कैंडल डोजी होती है वह एक संकेत देती है की मार्केट अब किधर जा सकता है और यह तीसरी कैंडल ऊपर की प्रवृत्ति को दिखाती है मतलब कि यह बढ़ते हुए मार्केट को दिखाती है या किसी एक कंपनी के शयेर के भाव को बढ़ते हुए दिखाती है |

    मॉर्निंग स्टार कैंडल

    मॉर्निंग स्टार कैंडल का उपयोग अधिक तहर ट्रेडर करते हैं यह कैंडल डाउन ट्रेड में बनता है और फिर यहां से मार्केट ऊपर की ओर जाता है मतलब हम यह कह सकते हैं कि अब मार्केट अपट्रेंड में है और यहां से आगे बढ़ सकता है यहां पर जो कैंडल दिखती है उसमें से पहला कैंडल रेड यानी कि लाल होता है तीसरा कैंडल हरा होता है इसके मध्य वाला यानी दूसरा कैंडल लाल या हारा हो सकता है |
    candlestick pattern

    मॉर्निंग स्टार कैंडल की बॉडी

    देखो इससे काम नहीं चलेगा कि कैंडल कहां बन रहा है और कैसा बन रहा है यहां आपको इसकी बॉडी का भी ध्यान रखना इतना ही जरूरी है जितना कि इन कैंडल को देखना हम कैंडल के मध्य वाले भाग को बॉडी कहते हैं यहां पर पहली कैंडल की बॉडी भी अलग दिखेगी और दूसरी कैंडल की भी बॉडी अलग दिखेगी और हां यहां तीसरी कैंडल  की भी बॉडी अलग दिखेगी | पहले  बनने वाली  कैंडल की बॉडी कुछ बड़ी होती हैं और दूसरी कैंडल की बॉडी कुछ छोटी होती है और तीसरी कैंडल की बॉडी कुछ बड़ी होती है इसे आप इस चित्र मे अच्छे से देख सकते हो |

    stock market - candles - body

    मॉर्निंग स्टार कैंडल की विक

    आपको मॉर्निंग स्टार कैंडल की बॉडी के बारे में विस्तार से जानकारी मिल गई है अब हम बॉडी की विक पर बात करेंगे थोड़ा ध्यान दें और सोचें कि विक बनती कहां है और कैसी दिखती है आपने कैंडल की बॉडी देखी है ना उस बॉडी के ऊपर और नीचे आपको पतली - पतली रेखाएं दिखेगी वही कैंडल की विक होती है आप चित्र में अधिक समझ सकते हैं | 
    morning star pattern - विक

    मॉर्निंग स्टार कैंडल कहा बनता है

    आपने इतना सब कुछ जान लिया है तो हम इसे भी छोड़ नहीं सकते हैं इसे भी जानना जरूरी है हमने सब देख लिया और यह नहीं पता कि मॉर्निंग स्टार कैंडल दिखता कहां है तो दिक्कत हो जाएगी तो चलिए जानते हैं कि यह कहां दिखेगा | यह मार्केट के डाउन ट्रेंड में दिखेगा यह कैंडल किसी भी रंग की हो सकती है लाल और हरा  में से , तो आप इस चार्ट को देखकर समझ सकते हैं नहीं तो आप एंजेल वन या दिए गए किसी भी ब्रोकर के ऐप से यह जानकारी ले सकते हैं और उसे अच्छे से समझ सकते हैं | 
    1. Angel one
    2. Upstox
    3. Zerodha
    4. Groww
    मॉर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न ( Morning Star Candlestick Pattern )

    मॉर्निंग स्टार कैंडल को क्यों उपयोग करें

    आप एक व्यापारी हैं तो मॉर्निंग स्टार कैंडल का उपयोग तो करना ही  पड़ता है कहीं ना कहीं क्योंकि हम एक लाभ कमाने के लिए इस कैंडल का उपयोग करते हैं गिरते मार्केट के बाद यह डाउन ट्रेंड  में दिखता है और उसके बाद मार्केट ऊपर की ओर उठता है और इसके बाद हम लाभ कमा सकते हैं इसलिए इस मॉर्निंग स्टार कैंडल का उपयोग करते हैं |

    मॉर्निंग स्टार कैंडल से कैसे एंट्री करें करें

    आपने मॉर्निंग स्टार कैंडल को अच्छे से समझ लिया है अब आपकी  बारी है कि आपको कहां से  शेयर खरीदने हैं और कैसे एंट्री ले मार्केट में यह जानना  अति महत्वपूर्ण है यहां पर तीन कैंडल होती हैं और यह डाउन ट्रेड में बनती है और यह हम देखते हैं कि मॉर्निंग स्टार कैंडल को और वहीं से सोचते  हैं की एंट्री लेनी है या नहीं आप इस तीसरी कैंडल के ऊपर विक की जगह से एंट्री ले सकते हैं जैसे आपको बताया गया है चार्ट  मे ..
    मॉर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न ( Morning Star Candlestick Pattern ) तो आपने अब एंट्री लेना भी सीख लिया है मतलब कि आप  शेयर खरीदना सीख गए हो अब , इसके बाद आप शेयर  खरीद सकते हैं |  आप मॉर्निंग स्टार कैंडल से कुछ इसी प्रकार से एंट्री ले सकते हैं |

    स्टॉप लॉस कहां लगाएं

    आपको एंट्री का ही नहीं आपको स्टॉप लॉस भी पता होना जरूरी है और इसे कहा लगाया जाता है इसका ज्ञान होना भी जरूरी है | इसका उपयोग इसलिए करना पड़ता है क्योंकि हम लॉस कम से कम कर सके या लॉस से बच सके कुल मिलाकर हम यह कर सकते हैं कि यह एक सुरक्षा रेखा है इसका हमें  उपयोग करना बहुत जरूरी है |  इसे आपऊपर दिखाए चार्ट  में देख सकते हो  | 

    मॉर्निंग स्टार कैंडल के पीछे की साइकोलॉजी

    सब सीखने के बाद आपको यह जानना भी जरूरी है कि मॉर्निंग स्टार कैंडल के पीछे कौन- सी साइकोलॉजी काम करती है यह हमें पहली   कैंडल लाल रंग की दिखाई देती है यह दिखाती है कि यहां बेयर्स नियंत्रण में है और इसकी दूसरी कैंडल दोजी होती है इसका कलर कोई-सा भी हो सकता है लाल, हरा यह बाजार के अनिर्णय  को दर्शाती है तीसरी कैंडल हरे रंग की होती है और यहां दिखाती है कि बुल्स  नियंत्रण प्राप्त कर रहे हैं और डाउन ट्रेंड  अपट्रेंड में  बदल सकता है यह समझ सकते हैं कि यहां से मार्केट में शेयर के दाम बढ़ सकते  है यह कैंडल  दिखाता है |

    डिस्क्लेमर

    यहाँ पर जितनी  भी जानकारी दी गई हैं | वह सिर्फ फाइनेंस शिक्षा को बढ़ावा देना हैं | यहाँ पर योर फाइनेंस प्लेनेट ( Your Finance Planet ) इन्वेस्टिंग और ट्रेडिंग ऐसी किसी भी प्रकार की सलाह नहीं देता हैं | आप अपने सलाहकार से सलाह जरूर ले फिर अपने जोखिम पर निवेश करे | 

    निष्कर्ष

    यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको क्या सीखने को मिला मैं बता देता हूं कि आपको क्या सीखने को मिला यहां पर आप सीखे की मॉर्निंग स्टार क्या है और कैसे कार्य करता है इससे हमें कैसे फायदा हो सकता है यह हमें कहां दिखता  है और इन सब बिंदुओं पर बात की और आपने  यहां से  कुछ नया सीखने को मिला होगा | सीखो और  आप  हमेशा आगे बढ़ते रहो |

    प्रश्न और उत्तर

    प्रश्न 1.मॉर्निंग स्टार चार्ट क्या है? 
    उत्तर:-यह एक कैंडलस्टिक चार्ट के मध्य बनने वाला एक  मॉर्निंग स्टार पैर्टन  है | यह ये दिखाता है की यहाँ से मार्केट में शेयर की प्राइस बढेगी |  
    प्रश्न 2.कौन-सी कैंडलस्टिक खरीदने का संकेत देती है| बताओ ?
    उत्तर:- मॉर्निंग स्टार एक ऐसी कैंडलस्टिक पैर्टन  है ,जो दिखाता है की यहाँ से शेयर की  प्राइस बडेगी यही दिखाती है की अब खरीदने का संकेत है | 
    प्रश्न 3.शेयर बाजार में कैंडल चार्ट कैसे पढ़ें?
    उत्तर:- शेयर बाजार में कैंडल चार्ट को पढ़ने अलग - अलग  ब्रोकर्स का उपयोग करके सीख सकते हो और तो और   पेपर ट्रेडिंग से सीखना और आसान है |  
    प्रश्न 4.सबसे सफल चार्ट पैटर्न कौन-सा है?
    उत्तर:- देखो सभी चार्ट पैर्टन  का अलग कार्य होता है ,पर अधिकतर  ट्रेडर उपयोग में लेते है उस चार्ट का नाम कैंडलस्टिक चार्ट पैर्टन हैं  | 
    प्रश्न 5.कुल कितने चार्टर हैं?
    उत्तर:- मार्केट में देखा जाए तो कुल 42 चार्ट पैर्टन की जानकारी मिली है | ( कुल 42 ) 
    प्रश्न 6.ट्रेडिंग के लिए कौन-सा चार्ट सबसे अच्छा है?
    उत्तर:-  ट्रेडिंग में अधिकतर प्रयोग होने वाला चार्ट कैंडलस्टिक चार्ट पैर्टन है , जिसका प्रयोग ट्रेडर अधिक करते है इसके साथ-साथ  अन्य चार्ट का भी प्रयोग होता है |









    एक टिप्पणी भेजें

    0टिप्पणियाँ

    एक टिप्पणी भेजें (0)