सबसे अच्छे स्टॉक Apps कौन-से हैं | ( What is the best stock Apps)

Your Finance Planet
5 minute read
0
आज हम एक ऐसी दुनिया में रह रहे हैं जहां सब कुछ घर बैठे हो जाता है हमें स्टॉक मार्केट से शेयर खरीदने हो या स्टॉक खरीदने हो एक क्लिक में हम खरीद सकते हैं आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की “ सबसे अच्छे स्टॉक Apps कौन-से हैं | ( What is the best stock Apps) इसके बारे में विस्तार से अध्ययन करेंगे और उसके बारे में भी बात करेंगे कि आपको कौन-सा Apps उपयोग करना चाहिए आप एक शुरुआती मोड में हो तो किस ऐप का उपयोग करना सही रहेगा | 
सबसे अच्छे  स्टॉक Apps कौन-से हैं |

क्यों उपयोग करें इन Apps को 

विचार कीजिए कि आप इन Apps का उपयोग नहीं कर रहे हैं हो तो कैसा रहेगा | अब आपको इनका उपयोग समझ आ गया होगा | इन Apps का उपयोग करके स्टॉक मार्केट से किसी भी कंपनी के शेयर खरीद, बेच सकते हैं हम इस पर विश्वास कर सकते हैं कि यह ब्रोकर होते हैं जो एनएसई ( NSE ) और बीएसई ( BSE )में पंजीकृत होते हैं | चलिए यह सब जानने के बाद आपको यह तो हमने जान लिया है पर अब क्यों उपयोग करें Apps को इसके बारे में जान लेते हैं | आप एक ट्रेडर ( Trader ) हो तो उनका उपयोग तो करना ही करना है | इसके माध्यम से आप ट्रेंडिंग , इन्वेस्टिंग, फ्यूचर्स ट्रेडिंग ,ऑप्शन ट्रेडिंग स्कैल्प ट्रेडिंग और भी कहीं सारी ट्रेडिंग कर सकते हो और फिर करोड़ कमा भी सकते हो इन सब फैसिलिटी के लिए उपयोग करते हैं |

Apps कैसे काम करते हैं

हर एक Apps प्रोग्रामिंग से बने होते हैं और इस प्रोग्राम में हर किसी का कार्य अलग-अलग सेट होता है फिलहाल हम एप्स कैसे काम करते हैं | इसके बारे में बात करने वाले हैं | आप ब्रोकरेज App एंजेल वन ( Angle one ) के बारे में जानते हो या नहीं , नहीं जानते हो तो आप गूगल प्ले स्टोर( google play store ) पर जाओ और एंजेल वन लिखो और फिर उस ऐप्स ( Apps ) को डाउनलोड करो जो भी आवश्यक डॉक्यूमेंट मांगे तो दे दो और इसे फिर पूरी तरह से खोलें खोलने पर आपके सामने फिर फिगर लॉक और पिन लॉक दिखाई देगा आपने जो पासवर्ड सेट किया होगा वह डालो फिर ओपन करो | आप यहां Home Tab पर क्लिक करो तो आप देखोगे कि यहां पर अलग-अलग ऑप्शन मिलेंगे जिसकी जरूरत हो उसे खोल सकते हैं यहां एप्स कुछ इस प्रकार कार्य करते हैं अधिक जानकारी के लिए कमेंट करें |

भारत में उपयोग किए जाने वाले अच्छे Apps

आप भारत में रह रहे हो तो आपको यह पता होना चाहिए कि अच्छे एप्स कौन से हैं | इन्वेस्टिंग और ट्रेडिंग करने का मूड हो जाए तो किस ऐप्स ( App) का उपयोग करना है चलिए आपको पता नहीं है तो मैं दीपक मीणा आपको विस्तार से बताता हूं कि भारत में उपयोग किए जाने वाले अच्छे एप्स कौन-कौन से हैं | यह रहे वह ऐप्प जो भारत में उपयोग होने वाले -
  1. Angel One
  2. Upstox
  3. Zerodha Kite
  4. Groww
  5. 5paisa
  6. Paytm Money
  7. Kotak Securities
  8. Motilal Oswal
  9. Dhan
  10. ICICI Direct
यह रहे कुछ एप्स जो भारत में उपयोग किए जाते हैं और भी कहीं सारे ऐप्स है आज तो देखा जाए तो हर एक बैंक भी यह सुविधा देने लगी है इन एप्स के बारे में विस्तार से बताऊंगा कभी दूसरे आर्टिकल में आगे पढ़ते रहो |

ग्लोबल मार्केट के अच्छे ऐप्स

क्या आप भारत से बाहर किसी स्टॉक  या  शेयर में निवेश या ट्रेडिंग करना चाहते हो तो ग्लोबल मार्केट में उपयोग होने वाले अच्छे एप्स के बारे में पता होना बहुत जरूरी है ग्लोबल मार्केट के सबसे अच्छे स्टॉक एप्स कौन - से हैं  | तो चलिए मैं आपको एक - एक करके बता ता हूं कि ग्लोबल मार्केट के अच्छे एप्स कौन - से हैं |
  1. SoFi Invest
  2. Robinhood
  3. Charles Schwab
  4. To Ameritrade
  5. Interactive Brokers ( IBKR )
  6. Webull
  7. Saxo Bank
  8. Fidelity Investments
  9. Revolut Trading
  10. eToro
ये है कुछ ग्लोबल मार्केट में इन्वेस्टिंग या ट्रेडिंग करने के लिए अच्छे ऐप्स इनका प्रयोग करके आप  निवेश और ट्रेडिंग कर सकते हैं |

आपके लिए सबसे उपयोगी एप्स

भारत में -
आप भारत के किसी स्टॉक व शेयर  में निवेश करना चाहते हो या निवेश करना सीखना चाहते हो तो इन एप्स का उपयोग कर सकते हो
  1. Groww
  2. 5paisa
  3. Dhan
और हां आप इन एप्स का उपयोग करके इन्वेस्टिंग और ट्रेडिंग कर सकते हो | 
आप निवेश या ट्रेडिंग करना चाहते हो तो कंटिन्यू आगे बढ़ना चाहते हो तो आप इन Apps का उपयोग कर सकते हो वैसे ऊपर बताएं एप्स में भी आप ट्रेंडिंग और इन्वेस्टिंग कर सकते हो परंतु मैं तो इन apps का उपयोग करता हु | वह apps ये रहे 1. Angel One 2. Upstox 3.Zerodha Kite हैं |

डिस्क्लेमर

यहाँ पर जितनी  भी जानकारी दी गई हैं | वह सिर्फ फाइनेंस शिक्षा को बढ़ावा देना हैं | यहाँ पर योर फाइनेंस प्लेनेट ( Your Finance Planet ) इन्वेस्टिंग और ट्रेडिंग ऐसी किसी भी प्रकार की सलाह नहीं देता हैं | आप अपने सलाहकार से सलाह जरूर ले फिर अपने जोखिम पर निवेश करे | 

निष्कर्ष

इस पूरे आर्टिकल को पढ़ने के बाद निष्कर्ष यह निकलता है कि आपने एप्स के बारे में विस्तार से जाना है कि किस apps का उपयोग कर निवेश करना चाहिए और किस Apps का उपयोग कर निवेश सीखना चाहिए | आपने यह भी जाना कि ग्लोबल मार्केट में कौन- से एप्स उपयोग होते हैं | निवेश और ट्रेडिंग के लिए इन सब के बारे में विस्तार से जाना है और भी इन्हे विस्तार से जानना चाहते हैं तो हमसे जुड़ सकते हो  |

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
Today | 30, March 2025